Jabalpur News: प्रमुख सचिव राजस्व ने गोरखपुर तहसील का किया निरीक्षण

Jabalpur News: Principal Secretary Revenue inspected Gorakhpur Tehsil

Jabalpur News: प्रमुख सचिव राजस्व ने गोरखपुर तहसील का किया निरीक्षण

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गुरुवार को जबलपुर पहुंचे प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पोरवाल ने तहसील कार्यालय गोरखपुर का कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ निरीक्षण किया।जिसमें नये सेटअप में जिले में राजस्व न्यायालयीन एवं गैर न्यायालयीन कार्यों के लिये अलग-अलग राजस्व अधिकारियों को नियुक्त व उनके कार्य प्रणाली को देखा गया।

उल्लेखनीय है कि जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में 22 जुलाई से पूर्णकालिक न्यायिक कार्य करना प्रारंभ हो गया है। जिसमें अब पीठासीन अधिकारी राजस्व न्यायालयों में कार्यदिवसों के दौरान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक न्यायिक कार्य कर रहे है।नवीन व्‍यवस्‍था के निश्चित रूप से ऐतिहासिक है, जिससे प्रकरणों के निराकरण में सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे और प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण होंगे।

क्योंकि पहले राजस्व अधिकारियों को बहुत से प्रशासनिक कार्यों के कारण कोर्ट में बैठने लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत न्यायालयों में पूर्ण कालिक राजस्व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने तहसीलदार कोर्ट, अतिरिक्त तहसीलदार कोर्ट के कार्यप्रणाली को देखा ।

साथ ही राजस्व अधिकारियों और अधिवक्ताओं के साथ नए सेटअप के संबंध में चर्चा कर इसे और बेहतर बनाने के सुझाव भी लिए। कलेक्टर श्री सक्सेना ने इस नवीन व्यवस्था को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में बेहतरी की दिशा में बढ़ते कदम कहा। निरीक्षण के समय एसडीएम अनुराग सिंह व तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।